December 23, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

स्कूलों के समय में किए बदलाव का दिखा ट्रैफिक पर सकारात्मक असर

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखने के लिए खुद सड़कों पर उतरे कप्तान और एसपी सिटी।।

स्कूलों की छुट्टी के समय में किया गया मामूली सा बदलाव।।

एक साथ स्कूलों की छुट्टी होने से शहर की सड़कों पर अचानक बढ़ जाता था ट्रैफिक का दबाव।।

ट्रैफिक पुलिस ने शहर के तमाम स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर बनाया था समन्वय।।

स्कूल संचालकों ने भी पुलिस के प्लान में सहमति जता किया लागू।।

वही छात्रों को लेने के लिए आने वाले अभिवावकों के निजी वाहनों से बढ़ता है दबाव।।

अभिवावकों से भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करने की जाएगी अपील।।

वही दून पुलिस के द्वारा स्कूल के समय मे बदलाव का दिखा सकारात्मक प्रभाव।।

सअभिवावकों ने भी हुए बदलाव की सराहना, सहयोग करने का दिलाया भरोसा।।