
निजी आवास पर आयोजित नाईट पार्टी पर पुलिस की रेड।।
SSP अजय सिंह को मिली थी हाउस पार्टी के बारे में गोपनीय सूचना।।
रेड करने के लिए SSP के द्वारा बनाई SOG के साथ टीम ने की छापेमारी।।
छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस को बरामद हुई इम्पोर्टेड शराब की बोतलें।।

पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे 40 लड़के और 17 लड़कियां।।
अवैध तरीके से घर में पार्टी आआयोजित करने वाले मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही।।

व्हाट्सएप के माध्यम से नाईट पार्टी का किया जा रहा था प्रचार प्रसार।।
पार्टी में मौजूद सभी युवक युवतियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्यवाही।।
कैंट कोतवाली के गजियावाला इलाके में चल रही थी नाईट पार्टी।।
More Stories
लांग वीकेंड पर पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए डायवर्जन, व्यवस्थाओं के जायजा लेने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
लड़कों पर लड़कियां पड़ी भारी मारपीट का वीडियो वायरल देखें वीडियो
दर्जाधारी नेता के वायरल वीडियो पर बवाल,कांग्रेस और मोर्चा ने खड़े किए कई सवाल