April 26, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर IG गढ़वाल ने लिया बद्रीनाथ धाम का जायजा दिए निर्देश

बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर IG गढ़वाल के एस नगन्याल ने किया निरीक्षण।।

धाम में पहुंच संपूर्ण मंदिर परिसर, तप्त कुण्ड, गांधी घाट,नया पुल के साथ ही CCTV कंट्रोल रूम का किया स्थलीय निरीक्षण।।

बद्रीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाओं के दिए निर्देश।।

निरीक्षण के दौरान IG गढ़वाल के एस नगन्याल, एसपी चमोली प्रमेन्द्र डोभाल सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।।

वही कल खुलने जा रहे बद्रीनाथ धाम के कपाट।।

बद्रीनाथ के दर्शन के लिए धाम में श्रद्धालुओं के आगमन जारी काफी संख्या में पहुँचे भक्त।।