टिहरी गढ़वालदेहरादून
ब्यासी के पास नदी में पड़ी मिली कार, बैंक मैनेजर का शव बरामद

टिहरी
व्यासी के पास नदी से बरामद हुआ बैंक मैनेजर अमित का शव।।
दून पुलिस,टिहरी पुलिस और SDRF ने रेसकयू कर शव को निकाला बाहर।।
दून से पौड़ी जाते वख्त पहाड़ी से आए बोल्डर की चपेट में आने से गहरी खाई में जा गिरने की आशंका।।
बरसात के चलते नदी का जल स्तर बढ़ा रहने की वजह से नही दिख सकी कार।।
शव को निकाल पंचनामे की कार्यवाही कर करवाया जाएगा पोस्टमार्टम।।
दो दिन पहले दून से SBI पौड़ी ब्रांच के लिए निकला था बैंक मैनेजर।।




