
ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के खिलाफ दून पुलिस का एक्शन।।
वर्ल्ड कप मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 2 बुकी अरेस्ट।।
पकड़े गए आरोपियों से 3 मोबाइल 4000 नकद और खाते में जमा 184000 रुपयों को करवाया गया फ्रिज।।
जानकारी के मुताबिक इरशाद और सलीम पार्टनरशिप पर करते थे ऑनलाइन सट्टे का काम।।
रायपुर इलाके के लक्ष्मी देवी स्कूल के पास मकान के पास फोन पर लगा रहे थे सट्टा।।
गो एक्सचेंज की आईडी पर पॉइंट खरीद मुनाफे पर लोगों को करते थे सेल।।
25 हजार केक लाख पॉइंट खरीद एक रुपए में एक पॉइंट करते थे सेल।।
दोनों आरोपियों के खिलाफ रायपुर थानें में जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज।।
SSP अजय सिंह ने जिले में सक्रिय आदतन अपराधियों को सुधरने की दी हिदायत।।




