हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से कार छोड़ फरार हुए बदमाश, कार बरामद

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से बदमाश लूटी कार छोड़ हुए फरार।।
देर रात भगवानपुर टोल प्लाजा के पास 3 बदमाशों ने कार लूट की घटना को दिया था अंजाम।।
कार चालक से मारपीट कर कार लूट कर फरार होने की फिराक में थे बदमाशों।।
संधार कंपनी तिराहे के पास पुलिस ने सड़क पर ट्रक खड़ा कर की नाकेबंदी।।
चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते बदमाशों को कार छोड़ होना पड़ा फरार।।
हरिद्वार पुलिस ने इमली खेड़ा रोड से बरामद की लूटी गई कार।।
अज्ञात बफमाशों के खिलाफ भगवानपुर और बहादराबाद थानें में दर्ज किया मुकदमा।।
कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।।
SSP अजय सिंह का दावा जल्द सलाखों के पीछे होंगे फरार बदमाश।।




