सहारनपुर।।
हाइवे पर दो रोडवेज की बसों में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर।।
बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,एक महिला की हालत नाजुक।।
सभी घायलों को सहारनपुर पुलिस ने करवाया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।
थाना प्रभारी बिहारीगढ़ के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा।।
एक देहरादून तो दूसरी सहारनपुर की तरफ से आ रही थी बस।।
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के मोहंड के पास हुआ एक्सीडेंट।।
More Stories
बागेस्वर से देहरादून स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने आ रही छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
SSP देहरादून ने किया तीन दारोगाओं के ट्रांसफर अब इन्हें बनाया गया थानाध्यक्ष
SSP के निर्देशों पर सत्यापन अभियान तेज होटल स्वामी, राफ्टिंग संचालकों से गोष्ठी