
देहरादून।।
DGP अशोक कुमार ने ली यातायात की समीक्षा बैठक।।
यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया मंथन दिए निर्देश।।
सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में कमी लाने के निर्देश।।
शहर के 17 बॉटेलनेक को ठीक करवा यातायात सुगम बनाने के निर्देश।।
नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों पर की जाएगी चालानी कार्यवाही।।
जिन बेसमेंट पार्किंगों में गोदाम संचालित हो रहे है उन्हें करवाया जाए सुचारू।।
यातायात में बाधा बन रहे अस्थायी अतिक्रमणों को भी हटवाने के निर्देश।।
यातायात का दबाव देखते हुए थाना स्तर से पुलिस कर्मियों को तैनात करने के निर्देश।।
DGP की समीक्षा बैठक IG लॉ एंड आर्डर,DIG गढ़वाल ट्रैफिक निदेशक SSP सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।।

More Stories
ऑपरेशन स्माइल ने हजारों चेहरों पर लौटाई मुस्कान,परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार
सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले 6 अरेस्ट
देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा,बस और लोडर में आमने सामने की टक्कर 2 की मौत 14 घायल