
देहरादून।।
दून पुलिस की अपील का राजधानी में दिख असर।।
मैच खत्म होने के बाद भी कोई नही निकला घरों से बाहर।।
एतिहातन पुलिस ने शहर भर में तैनात किया था पुलिस फ़ोर्स।।
SP सिटी सरिता डोभाल भी लगातार शहर की सड़कों पर रहीं मुस्तेद।।
अधिकारियों की मौजूदगी में फ़ोर्स भी एक्टिव मोड़ में आई नजर।।
सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करने वाली जनता को पुलिस ने भी जताया आभार।।
शहर भर से अभी तक कही से कोई हुडदंग की नही मिली सूचना।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ