
देहरादून।।
सुराज सेवा दल का भृष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम।।
सुराज दल ने हो रहे ट्रांसफर पर खडे किए सवाल।।
क्यों ट्रांसफर लिस्ट जारी होने से पहले ही अधिकारियों के नाम हो जाते है सार्वजनिक।।सुराज सेवा दल
जी हां बीते कुछ समय में जिस तरह से प्रदेश भर में हुए अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी होने से कई दिन पहले ही नाम चर्चाओं में आने लगते है कि कौन अधिकारी किस पोस्टिंग पर जा रहा है ये ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल को उजागर कर रहा है सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने भृष्ट अधिकारियों के साथ उच्च अधिकारियों से सांठ गांठ के आरोप लगाए है इतना ही नही रमेश जोशी ने कहा कि आबकारी विभाग भी भ्रष्टाचार में लिप्त है जहाँ कई फाइलें पेंडिंग पड़ी है जो भृष्ट अधिकारी है वो मलाई दार पोस्टिंग काट रहे है जबकि ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों को जिनकी कोई पहुंच नही है वो अधिकारी पहाड के दुर्गम जिलों में सजा के तौर पर पोस्टिंग काटने को मजबूर है इसीलिए अब सुराज सेवा दल ने भ्र्ष्टाचार के खिलाफ प्रदेश स्तर पर सुराज पोल खोल अभियान चलाने जा रहे है
More Stories
फिल्मी अंदाज में चावल के कट्टे में स्मैक की तस्करी करते नशा तस्कर अरेस्ट
मंदिर के पास खुली चिकन की दुकान को हिन्दू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने करवाया बंद
निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस नेता पंकज क्षेत्री