
देहरादून
संदिग्घ परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव।।
कई दिनों पुराना बताया जा रहा पेड़ से लटका शव।।
पुलिस ने पंचनामा भर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया शव।।
तकरीबन 55 साल बताई जा रही मृतक व्यक्ति की उम्र।।
10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा मृतक का शव।।
मृतक के शव पर नीले रंग की जैकेट पर (M) movement लिखा हुआ है।।
अगर किसी को भी कुछ जकनकारी हो तो वसंतविहार थानें में करें संपर्क।।
बसंतविहार थाना क्षेत्र के चाय बागान में पेड़ से लटका मिला शव।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ