
देहरादून
राजधानी में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद।।
एक के बाद एक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे बेखौफ बदमाश।।
आज फिर दिन दहाड़े स्टेट बैंक के बाहर लूट की घटना को दिया अंजाम।।
पीड़ित बैंक से 3 लाख रुपए निकाल कर आ रहा था बाहर।।
बाहर निकलते ही पीड़ित की आँखों पर लुटेरे ने फेंका मिर्ची पाउडर ।।
लुटेरा बैंक से ही पीडित पर रखे हुए था नजर,बाहर निकलते ही घटना को दिया अंजाम।।
हाँथों से 3 लाख रुपए लूट बदमाश गलियों से हुआ फरार।।
जानकारी के मुताबिक पैदल ही आया था बदमाश।।
लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसपी और सीओ।।
लुटेरे की तलाश में आसपास के खांगले जा रहे CCTV, इलाके में शुरू की कॉम्बिंग।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड की है घटना।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में
नाबालिग मौत मामलें में आज फिर डोईवाला कोतवाली के बाहर हंगामा