देहरादून
आंखों में मिर्ची फेंक बैंक के बाहर से हुई लूट का खुलासा।।
आरोपी लुटेरे को दून पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।।
बरेली में आरोपी सेना की जाट रेजीमेंट में तैनात होने की दी जानकारी।।
पुलिस आरोपी सतेंद्र जाट के बारे में संबन्धित रेजीमेंटी से जुटाई जा रही जानकारी।।
पुलिस के मुताबिक आरोपी किसी युवक की भर्ती के संबंध में आया था दून।।
बैंक के बाहर घटना को अंजाम देने के बाद कपडे बदल कर हो गया था फरार।।
पुलिस ने CCTV और मैन्युअल पुलिसिंग से पकड़ा लुटेरा।।
लूट के 45 हजार ही बरामद बाकी IPL में हार चुका आरोपी।।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा आरोपी IPL में सट्टा खेलने का है आदि।।
IPL सट्टे में अब तक 40 लाख से ज्यादा की रकम हार चुका है आरोपी।।
पटेलनगर कोतवाली के शिमला बाईपास रोड पर स्थित बैंक के बाहर लूट की वारदात को दिया था अंजाम।।
SP सिटी और सीओ के नेतृत्व में SOG सहित 3 थानों की पुलिस पकड़ कर लाई आरोपी।।
More Stories
पूर्व में बेची जा चुकी भूमि पर विवाद करने पहुंची 2 महिलाओं सहित 4 पर मुकदमा
नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन की खास तैयारियां
नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड़ में उत्तरकाशी पुलिस एक नशा तस्कर अरेस्ट