चमोली
चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर ठगी का सरगना।।
लोन दिलाने के नाम पर झांसा दे करते थे लोगों से ठगी।।
धनी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के नाम से बनाई थी वर्चुअल फार्म।।
कर्णप्रयाग निवासी भरत सिंह को शातिर ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर बनाया था निशाना।।
20 लाख का लोन दिलाने की प्रक्रिया में खर्च के नाम पर ठग लिए 9 लाख रुपए।।
एसपी चमोली ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए गठित की थी विशेष टीम।।
उत्तर प्रदेश के बहराइच से पकड़ा गया आरोपी श्रवण कुमार।।
आरोपी के पास से 1लैपटॉप,2 मोबाइल और 20 हजार रुपए बरामद।।
साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस जुटा रही जानकारी।।
कम समय में साइबर ठगी की घटना का खुलासा करने वाली कर्णप्रयाग पुलिस टीम को एसपी चमोली ने दिया नगद ईनाम।।
More Stories
SP चमोली की आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील,सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर
गौचर में मामूली बात पर हुआ बवाल दो पक्षों के बीच तनाव बाजार बंद
अब यहाँ सतर्कता टीम ने 30 हजार रिश्वत लेते रिश्वतखोर अधिकारी को किया गिरफ्तार