
दून पुलिस ने चोरी के मामलें में पकड़े 2 शातिर चोर ।।
दोनों आरोपियों से 2 लाख दस हजार के चोरी के फोन बरामद।।
आरोपी शिवम पंवार और गौरव रावत को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पुलिस के मुताबिक पेशे से रैपर है गौरव रावत नशे की लत में पड़ने से बना चोर।।
जबकि शिवम पंवार होटलों में करता था प्राइवेट नौकरी।।
बीते रोज 6 नंबर पुलिया के पास फिर दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों।।
चेकिंग के दौरान नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दोनों चोरों को दबोचा।।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
More Stories
UPES और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित विधि संस्थान द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के बीच हुआ MOU
निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए अब देहरादून बार एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन
ऑपरेशन स्माइल ने हजारों चेहरों पर लौटाई मुस्कान,परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार