कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत यातायात प्लान-
1- दिल्ली मुजफ्फरनगर मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को गढ्ढा पार्किंग, रोड़ी पार्किंग व पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
2- गढ्ढा पार्किंग, दीनदयाल पार्किंग व पंतद्वीप पार्किंग के भर जाने पर वाहनों को गुरूकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार से देशरक्षक तिराहा से बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क, किया जायेगा।
3- बहादराबाद से शिवालिक नगर चौक मध्य मार्ग से आने वाले वाहनों को प्रेमनगर आश्रम से सर्विसे लेन से हरिराम इण्टर कालेज मैदान पार्किंग, गढढा पार्किंग, दीनदयाल पार्किंग में पार्क किया जायेगा ।
4- नजीबाबाद की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को 4.2 डायवर्जन से डायवर्ट कर नीलधारा व गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जायेगा व नजीबाबाद की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को दीनदयाल पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
5- देहरादून व ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जायेगा व पार्किंग भर जाने पर वाहनों को जयराम मोड से दाहिने टर्न कर चमकादड टापू में पार्क किया जायेगा।
More Stories
रुड़की में खनन कारोबारी पर फायरिंग एक राहगीर के लगी गोली
हरिद्वार जेल से फरार कैदियों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित
हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार जेल प्रशासन में मचा हड़कंप,तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस