April 21, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर रचा था पति का हत्याकांड पुलिस ने किया अरेस्ट

दून पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया गुमान सिंह हत्याकांड का खुलासा

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही रची थी अपने पति की हत्या की शाजिस।।

पत्नी ने ही गुमान सिंह को खाने में नींद की दवा मिलाकर दे गला दबा की थी हत्या।।

पत्नी ने बताया कि मैंने ही बालुवाला स्थित मकान पर पत्नी को बुला खाने में मिलाई थी नींद की गोलियों।।

हत्या करने में इस्तेमाल रस्सी,मोटरसाकिल मृतक का मोबाईल फोन किया बरामद।।

आरोपी पत्नी आशा यादव और रणदीप सिंह नेगी को सहसपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।।

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।।

सहसपुर थाना क्षेत्र के बालुवाला स्थित मकान में पड़ा मिला था गुमान सिंह का शव।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा।।

आरोपी पत्नी आशा यादव का 2013 में ही हो चुका था तलाक।।

आरोपी पत्नी के मुताबिक मृतक गुमान सिंह द्वारा मारपीट करने की कही बात।।

आरोपी पत्नी ने प्रेमी रणजीत नेगी के साथ मिलकर बनाई थी हत्या की शाजिस।।