
सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि सपने को साकार करती उत्तराखंड पुलिस।।
उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर सीमा पर ANTF और स्थानीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
STF ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग डीलर को भारी मात्रा में चरस के साथ किया अरेस्ट।।
नेपाल मूल के रहने वाले ड्रग डीलर2 अमर सिंह ठगुन्ना को किया अरेस्ट।।
ड्रग डीलर को भारत सीमा में 3 किलो चरस की सप्लाई करते रंगे हाँथो किया अरेस्ट।।
आरोपी द्वारा शारदा नदी को पार कर पहुंचाई जाती थी चरस की खेप।।
चरस को अपनी पीठ में बांधकर ट्यूब के सहारे करता था नदी पार।।
पूर्व में भी कई बार नेपाल से भारत कर चुका है मादक पदार्थो की सप्लाई।।
चंपावत के टनकपुर में नशा तस्कर के खिलाफ NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज।।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग डीलर को पकड़ने में आरक्षी महेंद्र गिरी और किशोर कुमार की रही अहम भूमिका।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम