
उत्तराखंड विक्रम, ऑटो रिक्शा परिवहन महासंघ का विधानसभा घेराव।।
देहरादून में आने जाने वाले सभी यात्री वैकल्पिक व्यवस्था का करें इस्तेमाल।।
क्योंकि ऑटोमेटिड फिटनेस सेंटर लालतप्पड़ शिफ्ट किए जाने के विरोध में आज है चक्का जाम।।
इसके साथ ही अन्य कई मांगो को लेकर भी कई यूनियनों ने किया समर्थन।।
कई समितियों के सहमति से आज विधानसभा का घेराव करेंगे मालिक और चालक।।
ट्रांसपोर्टरों और स्थानीय पब्लिक ट्रांसपोर्ट रहेगा बाधित।।
महज कुछ पब्लिक ट्रांसपोर्ट संचालित रहने से मिल सकती है आम जन को राहत।।
वही सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने भी कसी कमर।।
More Stories
राजपूतों की बिरादरी (मियाँ) पर रखा गया था मियावाला का नाम,स्थानीय लोगों ने नाम बदलने पर जताई आपत्ति
देर रात शक्ति नहर में गिरी कार एक महिला की मौत 4 सुरक्षित,SDRF ने चलाया रेस्कयू ऑपरेशन
गौ हत्यारों को फाँसी देने की मांग को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन जमकर हुई नारेबाजी