April 9, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने किया शानदार खुलासा 35 लाख की ज्वैलरी बरामद

दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता,35 लाख की रिकवरी..

बंद मकान देख घर में घुसे शातिर चोर ने अकेले ही चोरी की घटना को दिया अंजाम।।

घर में रखे कीमती 35 लाख कीमत के आभूषणों पर किया हाँथ साफ।।

शादी समारोह से वापस लौटने पर घर वालों को चोरी की हुई जानकारी।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने खंगाले 140 CCTV।।।

CCTV में दिखे संदिग्ध की तलाश करते हुए असारोड़ी जंगलों के पास से पकड़ा गया शातिर चोर।।

पकड़े गए शातिर चोर शमशाद से 100 प्रतिसत की हुई रिकवरी।।

35 लाख के जेवरात और 1 लाख की नकदी हुई बरामद।।

आरोपी के खिलाफ हरियाणा में 14 और देहरादून में 4 मुकदमे है दर्ज।।

आरोपी के मुताबिक अकेले ही सभी चोरी की गघटनाओं को देता था अंजाम।।

SP सिटी सरिता डोभाल के निर्देशन में रायपुर थाना पुलिस ने किया खुलासा।।

थाना प्रभारी रायपुर कुन्दनराम के नेतृत्व में बनाई गई थी पुलिस टीम।।

9 फरवरी से 11 फरवरी तक घर बंद रहने के दौरान हुई थी चोरी।।

चोरी के शानदार खुलासे पर SSP दलीप सिंह कुँवर ने पुलिस टीम को दिया 20 हजार का ईनाम।।