
प्रेमी प्रेमिका दोनों ने लगाया मौत को गले।।
पंखे से लटका मिला प्रेमी का शव तो बेड पर पड़ा मिला प्रेमिका का शव ।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ऋषिकेश पुलिस।।
होटल के कमरे में पड़े मिले प्रेमी हिमांशु और प्रेमिका वर्षा का शव।।
मौत के पीछे की वजह के बारे में पुलिस जुटा रही जानकारी।।
मृतक युवक हिमांशू बिजनौर जबकि मृतक युवती वर्षा ऋषिकेश की है निवासी ।।
मृतक युवक युवती के परिवार वालों से भी जुटाई जा रही जानकारी।।
होटल के कमरे से बरामद दोनों युवक युवती के शवों का करवाया जा रहा पंचनामा।।
मामलें की गंभीरता को देखते हुए SSP दलीप सिंह कुँवर रवाना।।
More Stories
ऑपरेशन स्माइल ने हजारों चेहरों पर लौटाई मुस्कान,परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार
सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले 6 अरेस्ट
देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा,बस और लोडर में आमने सामने की टक्कर 2 की मौत 14 घायल