April 9, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

मानवता का फर्ज निभाने वालों को इस कप्तान ने गुड सेमेरिटन से किया सम्मानित

मानवता का फर्ज निभाने वालों को इस जिले के कप्तान ने किया सम्मानित।।

सड़क पर चलते या किसी अन्य परिस्थितियों में दूसरे की मदद करने वालों की सराहना।।

SSP पौड़ी श्वेता चौबे ने ऐसे ही लोगों को सम्मानित कर बढ़ाया उनका मनोबल।।

साथ ही गुड सेमेरिटन के सर्टिफीकेट देकर किया गया सम्मानित।।

हर आम जनता से SSP श्वेता चौबे की अपील।।

राह चलते जब कभी किसी की मदद करने का मिले मौका तो अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाने की अपील।।

ऐसे ही श्रीनगर के संजय पांडेय और भूपेश बमराडा को SSP ने किया सम्मानित।।

पौड़ी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो के घायल चालक को अपने वाहन से पहुंचाया था नजदीकी अस्पताल।।

दोनों की ही मिसाल देते हुए SSP श्वेता चौबे ने आम जनता से की मानवता का फर्ज निभाने की अपील।।