
मानवता का फर्ज निभाने वालों को इस जिले के कप्तान ने किया सम्मानित।।
सड़क पर चलते या किसी अन्य परिस्थितियों में दूसरे की मदद करने वालों की सराहना।।
SSP पौड़ी श्वेता चौबे ने ऐसे ही लोगों को सम्मानित कर बढ़ाया उनका मनोबल।।

साथ ही गुड सेमेरिटन के सर्टिफीकेट देकर किया गया सम्मानित।।
हर आम जनता से SSP श्वेता चौबे की अपील।।
राह चलते जब कभी किसी की मदद करने का मिले मौका तो अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाने की अपील।।
ऐसे ही श्रीनगर के संजय पांडेय और भूपेश बमराडा को SSP ने किया सम्मानित।।
पौड़ी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो के घायल चालक को अपने वाहन से पहुंचाया था नजदीकी अस्पताल।।
दोनों की ही मिसाल देते हुए SSP श्वेता चौबे ने आम जनता से की मानवता का फर्ज निभाने की अपील।।
More Stories
ऑपरेशन स्माइल ने हजारों चेहरों पर लौटाई मुस्कान,परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार
सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले 6 अरेस्ट
हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता,वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ 16 गाड़ी बरामद 3 अरेस्ट