

कल की घटना के बाद खुद रियलिटी चेक के लिए देर रात निकले SSP…
सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामलें के बाद हरकत में नजर आई पुलिस।।
प्रदेश भर में अवैध खनन पर लगाई गई पूरी तरह रोक।।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा पूर्व में भी अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए दिए गए थे आदेश।।
अवैध खनन के खिलाफ हरकत में आई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।।
अवैध खनन के साथ ही ओवरलोडिंग के खिलाफ भी पुलिस की कार्यवाही।।
हिमाचल से ओवरलोड आने वाले वाहनों पर भी कसा जा रहा शिकंजा।।
ओवरलोड खनन सामग्री लाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बढ़ाई सख्ती।।

कल देर रात विकासनगर के कुल्हाल चेकपोस्ट पर भी किए गए 3 डंपर सीज।।
अवैध खनन में लिप्त खनन माफियाओं के खिलाफ होगी गैंगेस्टर की कार्यवाही।।
साथ ही अगर किसी थानाप्रभारी चौकी प्रभारी की मिली संलिप्ता तो होगा कड़ा एक्शन।।
SSP दलीप सिंह कुँवर की आम जनता से अपील सीधे 9411112706 पर दे सकते है सूचना।।
गोपनीय रखा जाएगा अवैध खनन और ओवरलोडिंग की सूचना देने वालों का नाम।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
गैरसैण को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में सीएम धामी का अहम कदम