बाप बेटे के हौसले के सामने हारे बदमाश, SSP ने किया सम्मानित - baatmuddeki
April 2, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

बाप बेटे के हौसले के सामने हारे बदमाश, SSP ने किया सम्मानित

पिता-पुत्र की जोड़ी का साहस पड़ा बदमाशों पर भारी, लूट के मंसूबों पर फेरा पानी

बदमाश के फायर से बाल-बाल बचने के बाद पुत्र ने पिता की मदद से 01 बदमाश को मौके पर दबोचा

दबोचे गए अभियुक्त गगन ने अपने भाई व अन्य सदस्यों को मिलकर बनाए गए सपेरा गैंग ने दिया था कई वारदातों को अंजाम

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने दबोचे सपेरा गैंग के 03 सदस्य

गैंग के सदस्यों की निशांदेही पर लक्सर क्षेत्र में हुई 04 चोरी तथा 01 लूट का माल व नगदी की गई बरामद

शोर्य का परिचय देने पर एसएसपी श्री अजय सिंह ने पिता-पुत्र को किया सम्मानित

सपेरा गैंग की धरपकड़ के लिए अधिनस्थों को पूर्व में निर्देश दिए गए थे, जल्द और खुलासे होने की भी है संभावना :: एसएसपी अजय सिंह

About Post Author