युवती से गैंगरेप,हत्या में 50 हजार का फरार आरोपी अरेस्ट - baatmuddeki
June 10, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

युवती से गैंगरेप,हत्या में 50 हजार का फरार आरोपी अरेस्ट

गैंगरेप हत्या के 9 वें आरोपी को दून पुलिस ने किया अरेस्ट।।

नेपाल बॉर्डर के पास बिहार का रहने वाला है आरोपी जयकरण।।

उत्तरकाशी की युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर फरार हो गए थे सभी आरोपी।।

सनसनीखेज गैंगरेप हत्या के मामलें में 2017 से आरोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिस।।

पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल में लेते थे शरण।।

बीते कुछ दिन पहले मसूरी पुलिस ने गैंगरेप हत्या के आठवें आरोपी को पहुंचाया जेल।।

बिहार पहुंची पुलिस टीम को जयकरण के बारे में दून होने की मिली थी जानकारी।।

फरार आरोपी पर दून पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का ईनामी।।

आपको बता दें कि मसूरी थाना क्षेत्र में 13 जुलाई 2017 को युवती का जंगल से मिला था शव।।

युवती के साथ गैंगरेप करने के बाद कि थी हत्या पहचान न हो सके इसलिए चेहरे पर डाला था तेजाब।।

SP सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।

About Post Author