
ऑपरेशन मुक्ति में भिक्षा नही शिक्षा दें कि थीम पर उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय कार्य।।
नैनीताल पुलिस ने 150 असहाय बच्चों का निजी और सरकारी स्कूलों में करवाया दाखिला।।

SSP नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशों पर जिले भर की पुलिस कर रही शानदार काम।।
पाँच प्राइवेट और 15 सरकारी स्कूलों में पुलिस ने NGO और स्कूल प्रबंधकों के सहयोग से करवाया दाखिला।।
SSP नैनीताल पंकज भट्ट के मुताबिक आगे भी जारी रहेगा अभियान।।
इसी तरह भिक्षा मांग रहे बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा दिलाने का प्रयास रहेगा जारी।।
More Stories
राजपूतों की बिरादरी (मियाँ) पर रखा गया था मियावाला का नाम,स्थानीय लोगों ने नाम बदलने पर जताई आपत्ति
देर रात शक्ति नहर में गिरी कार एक महिला की मौत 4 सुरक्षित,SDRF ने चलाया रेस्कयू ऑपरेशन
गौ हत्यारों को फाँसी देने की मांग को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन जमकर हुई नारेबाजी