April 9, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

ऑनर किलिंग मामलें में पिता और भाई ने मिलकर हत्या की घटना को दिया था अंजाम

ऑनर किलिंग मामलें में पुलिस ने पिता जाकिर को किया अरेस्ट।।

बेटी की गला दबाकर हत्या के बाद कब्रिस्तान में कर दिया था दफन।।

हत्या की जानकारी की होते ही पुलिस ने कब्रिस्तान से निकाला बेटी का शव।।

शव के पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा गला दबाकर की गई थी बेटी की हत्या।।

मामा गुड्डू की तहरीर पर पुलभट्टा थानें में पिता और बेटे के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा।।

पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेमप्रसंग के चलते पिता ने उतारा मौत के घाट।।

साक्ष्य छिपाने के लिए रातों रात बेटी के शव को कब्रिस्तान में कर दिया था दफन।।

बेटी सोनी की हत्या करने की बात को आरोपी पिता ने किया कबूल।।

बेटे यूनुस के साथ मिलकर हत्याकांड की घटना को दिया अंजाम।।

उधमसिंहनगर पुलिस ने आरोपी पिता जाकिर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।।