December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली NCR से ठग गिरोह का सदस्य अरेस्ट

उत्तराखंड सहित देश भर के कई राज्यों की आमजनता से इन्शुरन्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के शातिर सदस्य को STF ने दिल्ली NCR से गिरफ्तार किया है

गिरोह में शामिल शातिर आरोपी अलग अलग शहरों को टारगेट कर उन्हें LIC पॉलिसी के रिन्यू और अन्य प्रलोभन दे ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है

वही एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक शातिर ठगों द्वारा अब तक ठगी की रकम मंगवाने के लिए 150 फर्जी बैंक अकॉन्ट का इस्तेमाल किया जा चुका है एसटीएफ की जांच में पता चला है कि आरोपी प्रत्येक फर्जी अकाउंट के लिए खाताधारक को 10 हजार रुपए देता था।

जबकि उनके बैंक की सभी जानकारी एटीएम वगैरा से अपने पास रख लेता था,ताकि ठगी की रकम को खुद ही निकाल सके।जिन खाताधारकों के नाम से बैंक में अकाउंट खुलवाए जाते थे वह अधिकांश रिक्शा चालक,ट्रक चालक और कबाड़ी का काम करने वाले है अधिकांश बैंक अकाउंट दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्राइवेट बैंक में खुलवाए गए थे वही एसटीएफ ऐसे ही अन्य शातिर ठगों की तलाश में जुटी है वही आरोपी के पास से 6 मोबाइल फोन,आधा दर्जन से ज्यादा सिम कार्ड,पैन कार्ड, कई चेकबुक 47 हजार नकद बरामद हुए है