September 19, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

गंगा नदी में नहाते वख्त युवक को आई मिर्गी SRDF और जल पुलिस ने बचाई जान

गंगा के तेज बहाव में बहते व्यक्ति की SDRF और जल पुलिस ने बचाई जान।।

नदी में नहाते वख्त अचानक मिर्गी आने से डूबने लगा था व्यक्ति।।

युवक को डूबता देख जल पुलिस और SDRF ने लिया क्विक एक्शन।।

वानप्रस्थ घाट पर नदी में उतर युवक को बचाने के लिए किया रेस्क्यू।।

घाटों पर मौजूद तमाम लोगों ने जमकर की पौड़ी पुलिस की प्रशंसा।।

पौड़ी पुलिस की आम जनता से अपील चिन्हित घाटों पर चैन पकड़ कर करें स्नान।।