
श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच शिरोह बगड़ में फिर आया मलबा।।
ऊपर पहाड़ी से मलबा आने पर सड़क मार्ग हुआ बंद।।
जानकारी के मुताबिक कल रात से ही बंद है श्रीनगर रूद्रप्रयाग मार्ग।।
चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सड़क पर ही काटनी पड़ी रात।।
मार्ग खोलने के लिए JCB की मदद से जुटा प्रशासन ।।
पहाड़ से बोल्डर मलबा आने की जानकारी देते हुए पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर वाहन खड़ा करने की कर रही अपील।।
कल रात से ही सड़कों पर रात गुजरने से यात्री परेशान।।
More Stories
महिला दारोगा ने अपने विभाग के ही सिपाही पर लगाए ब्लैकमेलिंग और बलात्कार का आरोप मुकदमा दर्ज
राजपुर हिट एंड रन मामलें में दून पुलिस ने बरामद की मर्सडीज़ कार
राजधानी में भीषण सड़क सड़क हादसा 4 की मौत कार चालक मौके से फरार,अधिकारी मौके पर