फ़ूड की होम डिलेवरी करने वालों का पुलिस करवाएगी सत्यापन।।
बैंक की रकम और वाहन लोन की रिकवरी करने वाली एजेंसी में काम करने वालों के भी होंगे सत्यापन।।
आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को पुलिस करेगी चिंहित,एजेंसियो को भी सत्यापन करवाने की हिदायत।।
कई होम डिलेवरी की आड़ में शराब के साथ मादक पदार्थो की भी कर रहे सप्लाई।।
पूर्व में हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए SSP दलीप सिंह कुँवर ने लिया निर्णय।।
जिले भर के थानेदार और कोतवालों को 2 दिनों में सत्यापन अभियान पूरा करने का दिया टास्क।।
पूर्व में होम डिलेवरी बॉयज के द्वारा कई घटनाओं को दिया जा चुका है अंजाम।।
डिलेवरी बॉय के आपराधिक घटना में शामिल होने पर संबंधित कंपनी को भी बनाया जाएगा आरोपी।।
सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर भी होगी कार्यवाही.. SSP DDN
More Stories
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब
दून पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, विधि-विधान के साथ किया लावारिश शव का अंतिम संस्कार