
नैनीताल पुलिस ने होटल व्यवसायी अंकित हत्याकांड की मास्टरमाइंड प्रेमिका सहित 2 अरेस्ट।।
शातिर प्रेमिका ने सपेरे को हायर कर अपने प्रेमी के साथ मिलकर साँप से कटवा कर अंकित को उतारा था मौत के घाट।।
सपेरे को जंगल से जहरीला साँप लाने के लिए दिए गए थे दस हजार रुपए।।

प्रेमिका माही और उसके दूसरे साथी दीप कांडपाल के साथ मिलकर रचा था हत्याकांड।।
मृतक अंकित के जन्मदिन वाले दिन बनाया था हत्या का प्लान हो गए थे नाकाम।।
फिर मौका देख घर पर बुला कर सभी ने अंकित को पकड़ सपेरे की मदद से कटवाया था पैर में।।
होटल व्यवसायी अंकित चौहान के पैर में सांप से कटवा कर की गई थी हत्या।।
हत्या को हादसा दिखाने के लिए पिछले कई महीनों से रची जा रही थी शाजिस।।
हत्याकांड में शामिल आरोपी सपेरा राम नाथ को पुलिस पूर्व में अरेस्ट कर भेज चुकी जेल।।
15 जुलाई को कार में मिला था होटल व्यवसायी अंकित चौहान का शव।।
IG कुमाऊं नीलेश भरणे और SSP नैनीताल पंकज भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया पूरे मामलें से पर्दा।।
More Stories
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त रेस्क्यू कार्य जारी
यहाँ भी करवाचौथ पर पूरे दिन के लिए मिले अवकाश पर SSP का जताया आभार
हल्द्वानी आरटीओ ऑफिस जब अचानक पहुंचे सीएम धामी