December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

बंदूक के बल पर लूट की झूठी सूचना देने वाला खुद ही गिरफ्तार

पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर झूठी सूचना देना पड़ा भारी।।

रंजिश के चलते फसाने के लिए बंदूक के दम पर बाइक लूट की दी थी सूचना।।

सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे सेलाकुई थानाध्यक्ष पुलिस ने तफ्तीश में पाई झूठी सूचना।।

लूट के बाद जिस तरफ मोटरसाइकिल लेकर भागने की बताई थी बात वो रास्ता था ब्लॉक।।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी साजेब ने बताई आपसी रंजिश।।

पास में ही झाड़ियों में छिपाई थी अपनी मोटरसाइकल।।

सेलाकुई थाना पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में साजेब को किया अरेस्ट।।

सेलाकुई थाना क्षेत्र के धुलकोट सिघनिवाला की थी घटना।।