October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पारदी गैंग के फरार 50 हजार के गुलेलबाज ईनामी को नोएडा से किया अरेस्ट

पारदी गैंग के फरार गुलेलबाज ईनामी बदमाश को STF ने किया अरेस्ट।।

वारदात के दौरान हरिद्वार पुलिस के जवान की गुलेल से हमला कर फोड़ी थी आंख।।

गस्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को ल पकड़ने का किया था प्रयास।।

फरार बदमाश पर हरिद्वार पुलिस ने रखा था 50 हजार का ईनाम।।

आरोपी विक्रम को नोएडा के दादरी रोड से स्थानीय पुलिस की मदद से किया अरेस्ट।।

वारदात में शामिल अन्य 6 बदमाशों को हरिद्वार पुलिस पूर्व में कर चुकी अरेस्ट।।

SSP STF के नेतृत्व में अब तक 46 ईनामी अपराधियों की हो चुकी अरेस्टिंग।।