September 23, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

घर का सुनहरा सपना दिखा करोड़ो की ठगी करने वाले बंटी बब्ली अरेस्ट

Advertisements
Ad 3

फ्रॉड मामले में हरिद्वार पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता

शातिर बंटी-बबली को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

गैंग सरगना कुलदीप के खिलाफ दर्ज हैं धोखाधड़ी के चार दर्जन मुकदमे

650 बीघे से भी ज्यादा जमीन पर फैला हुआ था धोखाधड़ी का मायाजाल

सुनहरे सपने दिखा तकरीबन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कर चुका ठगी

आलिशान लोकेशन पर सुंदर घर बनाने के सपने दिखाकर लेते थे एडवांस लेकिन नहीं हो पाती थी रजिस्ट्री

कुलदीप के हर बुरे कर्म की सच्ची साथी महिला आरोपी भी है 09 मुकदमों में दर्ज

गैंगलीडर कुलदीप दिल्ली यूनिवर्सिटी का है बीए ऑनर्स

धोखाधड़ी में पहले भी जा चुका है जेल, 10 महीने बाद हाईकोर्ट से मिली थी बेल

ऑक्टागन बिल्डर का मालिक कुलदीप नन्दराजोग ने दो आलिशान पॉश कालोनी “संतूर सिटी व हर हर गंगे” बसाने का कई राज्यों की जनता को दिखाया था सुनहरा सपना

गिरफ्त में आए शातिर जोड़े को न्यायालय के सामने पेश कर भेजा जा रहा जेल

गैंग के बाकी सदस्यों की हो रही है तलाश जल्द पहुंचेंगे सलाखों के पीछे