December 26, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

White Collar अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार,दीपक मित्तल के पिता सहित 2 अरेस्ट

White collar Crime करने वाले अपराधियों पर पुलिस सख्त।।

ऑपरेशन प्रहार के तहत दून पुलिस की कार्यवाही जारी।।

निवेशकों के करोड़ों रुपये डकारने वाले दीपक मित्तल के पिता और अश्वनी मित्तल को किया अरेस्ट।।

शातिर अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया भी तेज।।

मामलें दीपक मित्तल पत्नी राखी मित्तल,राजपाल वालिया और अश्वनी मित्तल के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमे।।

जबकि दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल चल रहे फरार।।

देश छोड़ कर भागने की भी आ रही जानकारी, पति पत्नी पर 50-50 हजार का है ईनाम।।

वही पुलिस को दीपक मित्तल और राखी मित्तल के दुबई के तीन बैंक खातों की मिली जानकारी जांच पड़ताल जारी।।

जबकि पुष्पांजलि डेवल्पर्स और अन्य साथियों के कुल 41 खातों को करवाया जा चुका फ्रीज।।

2016 से 2023 तक बैंक खातों में हुआ 205 करोड़ का लेनदेन जांच में जुटी पुलिस।।

White Collar Crime करने वाले अपराधियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही…SSP देहरादून