December 11, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

कलियर उर्स मेले में पहुंचे पाकिस्तानी जायरीनों को भेंट में भगवतगीता और गंगाजल के साथ भेजा संदेश

Advertisements
Ad 3

पाकिस्तान से कलियर पहुंचे सभी जायरीनों को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कलियर शरीफ की तरफ से गंगाजल और भगवतगीता भेंट में देकर विदा किया गया वही जायरीनों ने भी वायदा किया है कि भेंट में मिले गंगाजल और भगवतगीता को सम्मान के साथ पाकिस्तान पहुंचने के बाद पाक के मंदिरों में जाकर सौंप दिया जाएगा साथ ही हिन्द के द्वारा की गई मेहमाननवाजी से भी पाकिस्तानी जायरीन बेहद खुश नजर आए उन्होंने कहा कि दोनों देशों में आपसी प्यार को बढ़ाने का पैगाम भी पाकिस्तान के लोगों तक पहुंचाया जाएगा

वही पूरे सहसम्मान के साथ पाकिस्तानी जायरीनों को भगवा पटका पहना कर विदाई दी गई…वही वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने जायरीनों के माध्यम से दो टूक शब्दों में पाकिस्तान को संदेश भी दिया है कि भारत अमन चैन शांति प्रिय देश है लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत जैसा व्यवहार हमारे साथ रखेगी बदले में उन्हें भी हमारी तरफ से उसी भाषा मे जवाब दिया जाएगा,हालांकि पीरान क्लियर में आयोजित हुए उर्स मेले में आए पाकिस्तानी जायरीनों का सम्मान कर गंगा जमुनी तहजीब का भी परिचय दिया गया और उनसे भी ये उम्मीद जताई गई है कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू परिवारों को पाकिस्तान में सम्मना दिया जाए वही बाजपा नेता एवं वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के प्रयासों से ही ऐसा पहली बार हुआ है कि कलियर उर्स मेले का शुभारंभ राष्ट्रीगान के साथ किया गया इतना ही नही देश के हिन्दू संतानियो की तरफ से भगवतगीता और गंगाजल भेंट कर आपसी भाईचारे का भी बड़ा संदेश दिया गया है