
देहरादून पुलिस लाइन में ऑपरेशन मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम।।
2017 में शुरू हुए अभियान ओपरेशन मुक्ति में अब तक 3603 बच्चों का करवाया गया दाखिला।।
उत्तराखंड पुलिस ने भिक्षा मांग रहे हजारों बच्चों का संवारा भविष्य।।
भिक्षा नही शिक्षा देने की थीम पर ऑपरेशन मुक्ति ला रहा रंग।।

चौक चौराहों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों के परिजनों की काउंसलिंग कर उज्जवल भविष्य बनाने का प्रयास।।
पुलिस लाइन में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान तमाम बच्चों ने दी प्रस्तुति।।
बच्चों की प्रतिभा देख तालियों से गूंज उठा सम्मेलन कक्ष।।

मंच पर आकर शिक्षा का शानदार प्रस्तुतिकरण देने वाले सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया पुरष्कृत।।
DGP अशोक कुमार ने कहा कि भविष्य में भी उत्तराखंड पुलिस जारी रखेगी ऑपरेशन मुक्ति।।
ज्यादा से ज्यादा भिक्षा मांग रहे बच्चों के हाँथो में किताबे थमाने का जारी रहेगा लक्ष्य।।
कार्यक्रम में DGP, ADG ए पी अंशुमान,IG गढ़वाल के एस नगन्याल,SSP सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।।
More Stories
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति ने दी श्रद्धांजलि कही ये बात
ऊधमसिंहनगर के किच्छा और खटीमा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले गैंग का खुलासा
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में करणी सेना का मसूरी में प्रदर्शन,प्रशासन को दी 7 दिनों में दुकानें खाली करवाने की चेतावनी