April 9, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

हरिद्वार – देहरादून के आबकारी अधिकारी सहित इन पाँच पर कार्यवाही

हरिद्वार में आबकारी आयुक्त उत्तराखण्ड एच० सी० सेमवाल के निर्देश पर की गयी बड़ी कार्यवाही।।

19 नवंबर 2023 को विदेशी मदिरा दुकानों में किए गए निरीक्षण एवं जाँच में अनियमितता पायी गयी।।

निरीक्षण के दौरान दुकान में 52 पेटी बगैर होलोग्राम लगी हुई थी बरामद।।

उक्त प्रकरण में शिथिलता पाए जाने पर निम्न विभागीय अधिकारियों पर की गई कार्यवाही ।।

जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को 72 घण्टे के अंदर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी।।

आबकारी निरीक्षक हरिद्वार संजय सिंह रावत को उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल उनके पद से हटाया गया।।

देहरादून के रायपुर खलंगा में 20 नवंबर को देर रात में छापेमारी में चंडीगढ़ की 110 पेटी इम्पोर्टेड अवैध शराब बरामदगी के साथ 4 अरेस्ट।।

उक्त प्रकरण में शिथिलता पाए जाने पर इन विभागीय अधिकारियों पर गिरी गाज।।

देवेंद्र गिरी गोस्वामी सहायक आबकारी आयुक्त मण्डलीय प्रवर्तन गढ़वाल मण्डल के निलंबन की संस्तुति शासन को प्रेषित की जा रही है।।

राजीव सिंह चौहान जिला आबकारी अधिकारी देहरादून सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन देहरादून को पद से हटाते हुये कार्यालय आबकारी आयुक्त उत्तराखंड किया सम्बद्ध।।

सुश्री सरोज पाल आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन देहरादून को किया निलंबित।।

श्रीमती प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन देहरादून का अतिरिक्त प्रभार।।