April 29, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

परिजनों की फटकार से नाराज घर छोड़ कर गए दोनों छात्रों को उत्तरकाशी पुलिस ने किया बरामद

पढ़ाई न करने पर परिजनों की डांट से घर से निकले नाबालिक बरामद।।

उत्तरकाशी से 8 दिसंबर को बिना बताए निकल गए थे दो नाबालिक युवक।।

सीओ अनुज कुमार के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को सफलता।।

उत्तरकाशी पुलिस ने दोनों नाबालिकों को मसूरी से किया बरामद।।

पुलिस ने दोनों नाबालिक छात्रों काउंसलिंग कर परिजनों को किया सुपुर्द।।

पढ़ाई में मन न लगने के चलते परिजनों से नाराज हो निकले थे घर से।।

15 दिनों से तलाश में जुटी उत्तरकाशी पुलिस को मिली सफलता।।

उत्तरकाशी के लदाडी से 8 दिसंबर को बिना बताए निकले थे दोनों युवक।।

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने छात्रों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को नकद ईनाम की घोषणा