
पढ़ाई न करने पर परिजनों की डांट से घर से निकले नाबालिक बरामद।।
उत्तरकाशी से 8 दिसंबर को बिना बताए निकल गए थे दो नाबालिक युवक।।
सीओ अनुज कुमार के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को सफलता।।
उत्तरकाशी पुलिस ने दोनों नाबालिकों को मसूरी से किया बरामद।।
पुलिस ने दोनों नाबालिक छात्रों काउंसलिंग कर परिजनों को किया सुपुर्द।।
पढ़ाई में मन न लगने के चलते परिजनों से नाराज हो निकले थे घर से।।
15 दिनों से तलाश में जुटी उत्तरकाशी पुलिस को मिली सफलता।।
उत्तरकाशी के लदाडी से 8 दिसंबर को बिना बताए निकले थे दोनों युवक।।
एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने छात्रों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को नकद ईनाम की घोषणा
More Stories
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में करणी सेना का मसूरी में प्रदर्शन,प्रशासन को दी 7 दिनों में दुकानें खाली करवाने की चेतावनी
राजनीति से हटकर पीएम मोदी के साथ खड़े नजर आया ये दल,कहा पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे हम
चारधाम यात्रा से पहले धामी सरकार की बड़ी सौगात,प्रदेश के अस्पतालों को मिले 45 विशेषज्ञ डॉक्टर