April 12, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

मंत्री गणेश जोशी ने विधिवत तरीके से किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा के द्वारा सभी विधानसभाओं में चुनावी कार्यालय खोलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। आज देहरादून के सालावाला में स्थित DOON ONE कॉम्प्लेक्स में टिहरी लोकसभा के तहत मसूरी विधानसभा में चुनावी कार्यालय का हवन पूजा अर्चना कर विधिवत तरीके से किया गया।

चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कएवं मसूरी विधानसभा से विधायक गणेश जोशी के द्वारा किया गया। भाजपा के इस चुनावी कार्यालय से टिहरी लोकसभा के प्रचार प्रसार सहित सभी कार्यक्रम संचालित होंगे। कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय कुमार और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारी में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।इसके लिए हर एक कार्यकर्ता अब चुनावी मैदान में आकर 400 पार का टारगेट पूरा करने में जुट गए हैं जोशी ने कहा कि भाजपा के सभी प्रत्याशियों की प्रचंड जीत होना निश्चित है