December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

युवाओं के लिए प्रेरणा बने सौरभ छेत्री, परिवार के साथ ही गाँव का नाम किया रोशन

हमारे देश के युवाओं में टेलेंट की कोई कमी नही है लेकिन परिवार के लिए तब गर्व का पल होता है जब बच्चा कम संसाधनों के बीच अपनी मेहनत और लगन के दम पर किसी मुकाम पर पहुंच जाए जो न केवल परिवार बल्कि अपने समाज और गाँव का भी नाम रोशन करता है ऐसे ही एक होनहार युवा की हम बात कर रहे है जोकि देहरादून के ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखते है इनका नाम है सौरभ छेत्री जिन्होंने हाल ही में हुए मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद अच्छी परफॉर्मेंस कर मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीता है हम सौरभ छेत्री की बात इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि आज के दौर में हमारी युवा पीढ़ी नशे की गर्द में फंस कर भविष्य को बर्बाद कर रही है जिससे न केवल उनका जीवन बल्कि देश का भविष्य भी खतरे में है इसीलिए उत्तराखंड में धामी सरकार भी नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाए हुए है जिसके तहत पुलिस भी नशा तस्करों पर कमरतोड़ कार्यवाही कर रही है इसके पीछे भी वजह युवा पीढ़ी का उज्जवल भविष्य बनाना है ताकि नशे से दूर रहते हुए युवा वर्ग अपने और देश के भविष्य को संवार सकें

सौरभ छेत्री के परिवार के लिए गर्व का पल,क्या बोले पिता…

सौरभ छेत्री के पिता बीर बहादुर छेत्री ग्राम प्रधान है जो बताते हैं कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनका बेटा सौरभ आज अपनी मेहनत और लगन से मिस्टर उत्तराखंड बना है देहरादून सहसपुर ब्लॉक के गाँव जामुंवाला और उसके आसपास के अन्य गाँव के तमाम युवा नशे की लत में पड़ने की वजह से अपराध के रास्ते पर उतर चुके हैं ऐसे माहौल के बीच उनके बेटे ने खुद को समाज की बुराइयों से बचा कर अपने भविष्य को बनाने की ठानी और आज मिस्टर उत्तराखंड बन कर न केवल परिवार बल्कि ग्रामवासियों के लिए भी गर्व की वजह बन गए है और आसपास के गांवों से लोग सौरभ को बधाई देने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं