April 23, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

धामी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

उत्तराखंड में धामी सरकार के 23 मार्च को 2 साल पूरे हो रहे हैं। 2 साल पूरे होने पर प्रदेश भर में भाजपा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें प्रबुद्ध सम्मेलन से लेकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां का बखान किया जाएगा। 2 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह नामी ने भी देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनहित में लिए गए फैसलों की जानकारी दी

इस दौरान उन्होंने अपने 2 साल के काम-काज का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, उसमें महिला सशक्तिकरण से लेकर युवाओं को रोजगार देने समेत कई बड़े काम शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया गया है जिसमें महिला अधिकारों को सशक्त किया गया है।

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बना विरोधी कानून(UCC)

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर प्रयास किए हैं और परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए नकल विरोधी कानून प्रदेश में लाया गया है,जिससे नकल माफियाओं पर बड़ी लगाम लगी है। मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली की जाएगी ,इसके लिए सरकार कानून ला चुकी है।