
हरिद्वार रुड़की हाइवे पर दून पुलिस की स्पेशल टीम और बदमशों के बीच मुठभेड़।।
हरिद्वार में दो बदमाशों के छिपने की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबन्दी।।

देहरादून के रायपुर हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा।।
जानकारी के मुताबिक दून पुलिस की सक्रियता के चलते ज्यादा दूर तक नही भाग सके थे 2 बदमाश।।
SSP अजय सिंह की मोनेटरिंग में दून पुलिस की टीमें लगातार दे रही थी दबिश।।
सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी मदद को पहुंची मौके पर।।

रायपुर मर्डर केस में शामिल थे दोनों बदमाश मनीष और योगेश।।
रवि हत्याकांड मामलें में शामिल सभी 7 आरोपी पुलिस ने दबोचे।।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमशों के पैर में लगी गोली पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती।।

More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
कुमाऊँ रेंज में IG रेंज ने बड़े स्तर पर मैदान और पहाड़ में किए दारोगा और सिपाहियों के ट्रांसफर
यमनोत्री धाम मार्ग पर नौ कैंची में भूस्खलन, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने में जुटी SDRF