December 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

नगर निगम और एमडीडीए कार्यालय पर सुराज सेवा दल का विरोध प्रदर्शन

सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नगर निगम व एमडीडीए पर प्रदर्शन किया दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया की भूमाफिया सरकारी जमीनों को फर्जी दस्तावेज बना के खरीद फरोख्त कर रहे हैं और अधिकारी आंखों पर गंधर्व की पट्टी बांधकर मौन है गरीबों को भू माफिया फर्जी जमीन बेच रहे हैं और फिर उन पर बुलडोजर चल रहा है लेकिन भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है सरकारी जमीन दोबारा तीन बार भी बिक रही है लेकीन स्थिति जस की तस है

।नो पार्किंग जोन पर गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं और गाड़ियां उठा दी जा रही हैं लेकिन पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरा शहर खोद दिया गया है लेकिन निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा जगह-जगह गड्ढे हैं जिससे आम जनता परेशान है गरीब और अमीरों में पक्षपात किया जा रहा है मानसून आने वाला है नालियां जाम है लेकिन नगर निगम के पास कोई ठोस व्यवस्था नहीं है प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र बिष्ट ने बताया अगर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और गरीबों का शोषण किया गया और भूमाफियाओं से कब्जे छुड़ा पार्किंग बनाई जानी चाहिए ताकि शहर में जाम से कुछ हद तक निजात मिल सके । तो सुराज सेवा दल ने जल्द कार्यवाही न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है प्रदर्शन करने वालों में देवेंद्र बिष्ट हिमांशु धामी विजेंद्र रोहित शिवम विजय रावत आशीष अरविंद मेहरबान कुर्बान कमल सैंडी शहजाद राशिद ममता सुनीता पूजा नेगी वसीला गीता ठाकुर जैनुल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।