January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

यूपी के मुजफ्फरनगर में रामबीर के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमें

रायपुर हत्याकांड में शामिल यूपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला मुख्य आरोपी रामबीर अरेस्ट।।

आरोपी रामबीर पर मुजफ्फरनगर में हत्या सहित दर्ज हैं कई मुकदमें।।

दून पुलिस की सक्रियता से रामबीर फिर पहुंचा सलाखों के पीछे।।

अपराधियों के लिए काल बनकर टूट रही दून पुलिस।।

घटना के 24 घन्टे के भीतर तीन आरोपियों को कर लिया गया था अरेस्ट।।

तो स्थानीय युवक अशवनी और मुख्य आरोपी रामबीर को राजस्थान से किया गिरफ्तार।।

हत्याकांड में शामिल फरार अन्य दो की तलाश में भी दून पुलिस की अलग अलग टीमें दे रही दबिश।।

मिली शिकायत पर नगर निगम की टीम के साथ पुलिस ने भारद्वाज की संपत्ति की पैमाइस।।

जबरन और अवैध तरीके से कब्जाने की हुई पुष्टि तो होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।।