March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

डेढ़ साल से फरार 25 हजार का ईनामी बैंगलोर से अरेस्ट कर लाई UDN पुलिस

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बैंगलोर से दबोचा 25 हजार का ईनामी।।

थाना गदरपुर में दर्ज मुकदमें में पिछले डेढ़ साल से चल रहा था फरार।।

गदरपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गिरफ्तार कर लाई उधमसिंहनगर।।

फरार ईनामी हारून उर्फ बाबू पुलिस से बचने के लिए बैंगलोर में रह रहा था छिपकर।।

UDN पुलिस ने अरेस्टिंग के बाद कर्नाटक न्यायालय में पेश कर ली 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड।।

उधमसिंहनगर SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।