December 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

महिला और बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी,मृतकों की पहचान कराने में जुटी पुलिस

सूखे नाले में पड़ा मिला महिला और बच्चे का शव।।

दो शवों के मिलने से इलाके में सनसनी देहस्त में लोग।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस।।

महिला और तीन महीने के बच्चे का बरामद हुआ शव।।

दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा शव।।

सूखे नाले में कूड़े के ढेर से शव निकाल पीएम के लिए भिजवाया।।

पोस्टमार्टम के बाद साफ हो सकेगी महिला और बच्ची की मौत की वजह।।

मृतक महिला और बच्चे की पहचान करने की कवायत में जुटी पुलिस।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के बडोवाला की घटना।।