
उसी कूड़े के ढेर से फिर मिला एक महिला का शव।।
मंगलवार को भी यहाँ से महिला और एक बच्चे का मिला था शव।।
घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद फील्ड में उतरे एसएसपी।।
मिले शवों की शिनाख्त के किये जा रहे प्रयास,शहर और देहात में खंगाली जा रही गुमशुदगी।।
पुलिस की अभी तक कि जांच में पारिवारिक एंगल की भी संभावना।।
घटना स्थल पर फोरेंसिक और BDS टीम भी जुटा रही साक्ष्य।।
घटनास्थल के अलावा अन्य जगह भी पुलिस की कॉम्बिंग जारी।।
घटना की तह तक जाने के लिए खंगाले जा रहे तमाम सीसीटीवी।।
संवेदनशील घटना का जब तक नही होगा खुलासा पुलिस की सभी टीमें दिन रात करेंगी काम…SSP अजय सिंह
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की है घटना।।
More Stories
अप्रत्याशित फीस बढ़ोतरी के खिलाफ फूटा अभिवावकों का गुस्सा, ANN MARRY स्कूल में जमकर हंगामा
डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपी सरबजीत अरेस्ट
लॉटरी का झांसा देकर 24 लाख की धोखाधड़ी करने वाला शातिर अरेस्ट