December 23, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

17 सालों से लापता बेटे से मिल माँ बेटे की आँखे हुई नम पुलिस को दिया आशीर्वाद

17 सालों बाद मिले माँ बेटे की आँखे हुई नम पुलिस को दिया आशीर्वाद।।

2008 में अज्ञात व्यक्ति मोनू का अपहरण कर ले गया था राजस्थान।।

राजस्थान ले जाकर बच्चे से करवाता था डंगर चुगवाने का काम।।

इतने साल बीत जाने के बाद मोनू को याद नही था अपना घर।।

2008 में 9 वर्ष की आयु थी मोनू की जिसके बाद अब देहरादून पहुंच पुलिस को बताई थी व्यथा।।

देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया, अखबार और अपने अथक प्रयासों से परिजनों को तलासने की कवायत।।

अलग अलग माध्यम से प्रसारित सूचना देख बुजर्ग महिला ने पुलिस किया संपर्क।।

बचपन की बांते याद दिला कर बेटे की हुई पुष्टि।।

17 साल बाद बेटा माँ को पाकर और माँ बेटे को पाकर हुए भावुक।।

बेटे के मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी माँ ने दून पुलिस का जताया आभार।।

देहरादून के ब्रह्मानवाला में रहता है मोनू का परिवार।।